चुनाव प्रचार में अगर डिजिटल माध्यमों का उपयोग प्रचार में किया जाए तो यह काफी असरदार साबित होता है। चाहे चुनाव लोकसभा का हो, विधानसभा का हो या फिर पंचायत और नगर निगम का हो।
हर तरह के चुनाव में डिजिटल प्रचार-प्रसार उम्मीदवार को मजबूती प्रदान करती है।
ऐसा क्यों है आइए हम इस पर चर्चा करते हैं।
आसान भाषा में डिजिटल प्रचार का मतलब होता है, वीडियो, पोस्टर, ऑडियो के माध्यमों से सोशल मीडिया पे प्रचार प्रसार करना।
आइए जानते हैं कि हम यह डिजिटल चुनाव प्रचार कैसे करते हैं।

डिजिटल चुनाव प्रचार को हम दो भागों में बांटते हैं।

1. Production Process

2. Promotion Process

Production Process
इस काम में हम प्रत्याशियों का वीडियो शूट करते हैं। जिसमें बहुत ही हाई क्वालिटी का कैमरा का प्रयोग करते हैं। फोटोशूट भी करते हैं। प्रत्याशी का घोषणा पत्र, प्रत्याशी के द्वारा किया गया सारा काम, और प्रत्याशी का परिचय को वीडियो के फॉर्म में बनाकर हम प्रचार में प्रयोग करते हैं।

नीचे के वीडियो में आप देख सकते हैं।

घोषणा पत्र  Video 

 

प्रत्याशी का परिचय Video 

प्रत्याशी का कार्य Video 

Powerful Campaign Video 

इन सारे वीडियो को आप बहुत आसानी से फेसबुक व्हाट्सएप युटुब और इंस्टाग्राम जैसे माध्यमों की मदद से वोटर्स तक पहुंचा सकते हैं।

Stone Reflection  कैसे काम करती  है?

हमारी टीम तेज़ और माहिर लोगों की है। ये सारे लोग अनुभवी हैं और अनेको चुनाव अभियान में काम कर चुके हैं। 

सबसे पहले हमारी मीटिंग होगी जिसमें सारी विषयों पे चर्चा करेंगे। 
  1. आपके shooting के लिए आपको समय दिया जाएगा।
  2. विडीओ शूटिंग हमारे स्टूडीओ में होगी।
  3. Editing का सारा काम होते हीं, आपको बुला कर सारा विडीओ को दिखाया जाएगा, अगर उसमें आपको बदलाओ चाहिए तो उसपे काम कर के उसे फ़ाइनल टच दिया जाएगा।
  4. निर्धारित समय पे सारा चुनाव प्रचार का  विडीओ  आपको दे दिया जाएगा।
हमारे टीम के लोग आपसे हमेशा सम्पर्क में रहेंगे ताकि सही समय पे हम आपका सहायता कर सकें।

ख़र्च और अधिक जानकारी के लिए  सम्पर्क करें !!

 अपना प्रचार करवाने के लिए 6260952785 पे Call करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *